स्टैम्प पेपर पर वचनपत्र लिखने बाद में ही,
मत माँगने के मेरे आग्रह को महत्व मिला |
आम आदमी पार्टी को धन्यवाद, इससे दिल्ली "आप " की होगी,परन्तु ...?
------- चंद्रकांत वाजपेयी
Manas Ranjan Mahapatra : ये वादे नहीं, वचन है
आम आदमी पार्टी स्टाम्प पेपर पर लिख कर देगी
1. जन-लोकपाल :- मात्र 15 दिनों के अन्दर दिल्ली में बिलकुल वही जन्लोकपाल बिल पास होगा जिसके लिए लाखो लोग अगस्त 2011 को सडको पर उतरे थे। (और 6 महीने में सभी भ्रष्ट नेता तिहाड़ में होंगे)
2. बिजली:- बिजली के दाम कम से कम आधे करके 24 घंटे बिजली दी जाएगी (और बिजली कम्पनियों का CAG ऑडिट करवाएंगे)
3. पानी:- क्यूंकि पानी मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए सभी घरो तक पानी पहुँचाया जायेगा और 700 लीटर साफ़ पानी, प्रति परिवार, प्रति दिन मुफ्त दिया जायेगा।
4. शिक्षा एव स्वास्थ्य:- सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज और सरकारी स्कूलों में बेहतर पढाई प्रथम लक्ष्य है। (इनका स्तर हर तरीके से प्राइवेट अस्पतालों/स्कूलों के बराबर किया जायेगा)
5. सुरक्षा:- महिलाओ/बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए हर वार्ड स्तर पर प्राइवेट 'कमांडो फ़ोर्स' बनाई जाएगी, जिसकी अगुवाई रिटायर्ड सेना के लोग करेंगे।
6. स्वराज:- आपके सभी लोकल काम, जैसे सड़क, नालियाँ, डिस्पेंसरी, स्कूल, लाइट, पार्क आदि। इन सब में कब, कितना पैसा लगाना है, किस काम को पहले करना है, किसे बाद में, सब कुछ आपसे पूछकर आपकी सहमति से होगा ना कि किसी नेता की मर्जी से।
No comments:
Post a Comment