Friday, 18 October 2013

कृपया चुनाव आयोग यह अमल करे.

18 - 10 - 2013.
----  कृपया चुनाव आयोग यह अमल करे ----

                देश में चुनाव खर्च को सिमित करनें, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नागरिक समूहों के बीच आपसी तनाव उत्पन्न न होनें देनें के लिए क्यों न चुनाव आयोग यह सख्त बंधन लाये और उसका कड़ाई से पालन करवाए कि " कोई भी उम्मीदवार अपने होर्डिंग नहीं लगवाएगा, नही पर्चे छपवायेगा या पर्चे बटवायेगा. बल्कि प्रत्येक उम्मीदवार और राजनीतिक दल अपने पक्ष में जो कुछ भी मतदाता को बाताना चाहते है और उस आधार पर मतदाताओं से मत प्राप्त करना चाहते है, वे ऐसा सभी साहित्य चुनाव आयुक्त को प्रेषित करे |"
                      सभी राजनीतिक दलों और प्रत्येक उम्मीदवार के नियमान्तर्गत पाए जानेंवाले साहित्य को एक साथ प्रत्येक मतदाता तक चुनाव पहुंचानें की व्यवस्था स्वयं चुनाव आयोग उचित व सक्षम अधिकृत माध्यम बनाकर करे | अनाधिकृत एजेंसी या अनाधिकृत महानुभावों द्वारा राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में अथवा विरोध में किसी भी प्रकार के साहित्य का वितरण या संबंधीत विषय पर कोई भी किसी भी प्रकार का विज्ञापन या प्रदर्शन गैरकानूनी घोषित हो और उसकें अन्तर्गत कठोर सजा निर्धारित हो |

मा. चुनाव आयुक्त महोदय और सम्बंधित अधिकारी उपरोक्त पर विचार करेंगे और उक्त व्यवस्था को प्रदेश व देश में लागू करवाएंगे तो मै उन सभी का आभारी रहूंगा |
........ चंद्रकांत वाजपेयी. [ जेष्ठ नागरिक एवं गैरराजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता, औरंगाबाद (महाराष्ट्र ) Email : chandrakantvjp@gmail.com

No comments:

Post a Comment