Monday, 8 July 2013

७५ कि.मी दूरी पर स्थित खकनार परीक्षा केंद्र को बदल कर नेपानगर अथवा बुरहानपुर करने एवं सम्पूर्ण शासकीय व्यवस्थाए तुरंत प्रभावसे पारदर्शी बनाने बाबद |

 ७५ कि.मी दूरी पर स्थित खकनार परीक्षा केंद्र कोबदलकर नेपानगर अथवा बुरहानपुर करने एवं 

सम्पूर्ण शासकीय व्यवस्थाए तुरंत प्रभावसे पारदर्शी बनाने बाबद |


आज दिनांक : ०८ - ०७ - २०१३ रात्री १९:४९ बजे 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी 

को उनकी अधिकृत वेबसाईट 


और ई-मेलआयडी cm@mp.nic.in, cs@mp.nic.in  पर निम्न 

ईमेल पत्र प्रेषित किया | 




पहले अभी का ताजा घटना क्रम पढ़े :--- ( फिर ०८ / ०७ / २०१३. १९:४९ बजे भेजा ईमेल पढ़े )

आज अभी दिनांक ०८/०७/२०१३ को रात लगभग २०:३० म.प्र. के मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह 

चौहान जी के सचिव श्री खान जी नें दूरभाष क्रमांक ०७५५ - २४४२२३३ द्वारा मेरे निवास के 

दूरभाष क्रमांक ०२४० - २३४००१९ पर संपर्क करके सूचना दी और खेद व्यक्त कर कहा,

कलेक्टर बुरहानपुर ने माना है कि त्रुटी हुई है । 

बारिश के कारण सचमुच परीक्षा केंद्र पर बस को लंबा घूम कर जाना पडेगा

जिससे नेपानगर के विद्यार्थियों को बहुत दूरी तय करनी पड़ेगी, उन्होंने कहा भविष्य में

कभी ऐसी भूल नहीं होगी इस हेतु कलेक्टर ने फ़ाइल पर योग्य लेख दिया है और अस्पष्ट 

रूप से क्षमस्व की बात करते हुवे बताया कि 'वाजपेयी जी कलेक्टर सा. आपको बाद 

में आपके पत्र का उत्तर भेजेंगे । समाचार पत्र में इसकी जानकारी देने के विषय में वे 

बोले 'हमने आपको आपके पत्राचार पर जानकारी दी है, यह हमारा काम था,हमने किया'

इस चर्चा दौरान मैंने श्री खान, सचिव महो. से आग्रह किया कि वे मेरे पत्र में उल्लेखित शासकीय 

कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने विषयक व्यवस्था को मुख्यमंत्री जी के ध्यान में लाएं, जिसपर उन्होंने मुझे 

कहा कि आपका यह सन्देश मुख्यमंत्री जी को दूंगा । धन्यवाद वाजपेयी जी ।  


---: अब पढ़े आज दि. ०८ / ०७ / २०१३. को 19:49 बजे मुख्यमंत्री जी को भेजा ईमेल पत्र :---


आदरणीय कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री जी,
सस्नेह प्रणाम ।  

विगत दिनो से मेरे द्वारा सतत निवेदन किया गया था कि " नॆपानगर के १० वी बोर्ड पूरक 

परीक्षा के परिक्षार्थीयो को खकनार परीक्षाकेंद्र पर दो आवागमन साधन जुटाते हुवे इस भयंकर 

बारिश के मौसम मे समय पर पहुन्चने में बहुत अधिक समस्या आयेगी जिससे कई छात्र 

परीक्षा से वंचित रह सकते है । अतएव यह प्रार्थना की गयी थी कि नेपानगर से बसमार्ग द्वारा 

लगभग ७५ कि.मी दूरी पर स्थित खकनार परीक्षा केंद्र को बदलकर इन विद्यार्थियो के लिये 

नेपानगर अथवा बुरहानपुर परीक्षाकेंद्र उपलब्ध किया जाये ।

उपरोक्त के संबंध में आज दिनांक ०८ / ०७ / २०१३ को दोपहर लगभग १४:२० बजे 

भोपाल से दूरभाष क्रमांक ०७५५ - २४४२२३३ द्वारा मेरे निवास के दूरभाष क्रमांक ०२४० - 

२३४००१९ पर कहा गया कि मा. मुख्यमंत्रीजी  के निवास से सचिव बोल रहा हू, " चंद्रकांत 

वाजपेयीजी आपकी सूचनाओ पर कलेक्टर बुराहानपुर ने बताया है कि आपने परीक्षाकेंद्र को 

नेपानगर से ७५ कि.मी. दूर बताया है वह गलत है। गतवर्ष की तुलना में केंद्रकी दुरी कम हुई 

है |
पिछलीबार मात्र बुऱ्हानपूर केंद्र था परंतुअब ४केंद्र बनाकर सुविधा दी गई है |पत्र प्रेषक 
नें निवेदन किया कि कृपया उक्त बाते आप ईमेल करके भेजे जिस पर संवादकर्ताने कहा
कि ८-१० दिन में कलेक्टर साहाब पत्र से जानकारी देंगे। परीक्षा का समय है,समयका 
अभाव है, तत्काल जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्रीजी की ओर से यह फोन किया है ।  
संवादकर्ता सचिव महोदयने दुबारा दूरभाष संवाद पर कहा कि कल जिस किसी छात्र/
छात्रा की परीक्षा है उसका नाम शीघ्र बतावे जिससे उसे क्षति नहो ऐसी व्यवस्था पर 
विचार हो सके |  धन्यवाद ।

आदरणीय मुख्यमंत्रीजी मै ह्रदय से आभारी हू कि आपकी ओर से सचिव जी ने संपर्क 
करके उक्त जानकारी से अवगत कराया है, और " विश्वसनीय मुख्यमंत्री " की मेरी सोच 
को इस दूरभाष संपर्क द्वारा सिद्ध किया है |

यद्यपि उक्त जानकारी संतुष्टिजनक व सत्य नहीं है कि इसवर्ष पिछले वर्षकी तुलनामें
पूरक परीक्षा के लिए कम दूरी तय करना पड़ेगी, क्योंकि विगतवर्ष मात्र बुरहानपुर
केंद्र था जबकि अब ४केंद्र है |वास्तवमें इसवर्ष खकनार परीक्षाकेंद्र जानेके लिए पहले
पिछले वर्षके केंद्र बुरहानपुर जो 43.2 कि.मी.दूर है जाना होगा फिर पुन:बस 
पकडकर   बुरहानपुर से 37.8 कि.मी. दूर खकनार जाना पडेगा |  

इस प्रकार मेरे द्वारा बताए अनुसार छात्र को बारिश के मौसम में 43.2+37.8
अर्थात कुल मिलाकर 81.00 कि.मी. यानी ७५ कि.मी. से ज्यादा दुरी की
यात्रा तय करके परीक्षा देने जाना होगा | 

(यह दूरिया सर्वमान्य गूगल मैप की है जो नीचे रेखांकित है |)

मान्यवर, बारिश के कारण बसेस की समयपर उपलब्धता एक बड़ी समस्या होगी,
इसीकारण यह उल्लेख किया गया था कि संभव है कि छात्रों को परीक्षासे वंचित होनापड़े,
और माध्य. शिक्षा मंडल की त्रुटिपूर्ण व्यवस्था के चलते हानि उठानी पड़े |  

यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि मेरे उपरोक्त निवेदन का उद्देश्य सभी सम्बंधित 
छात्रों के संरक्षण का रहा है किसी विद्यार्थी विशेष अथवा विद्यालय विशेष छात्रोंके 
हित संवर्धन का दृष्टिकोण नहीं होने के कारण दूरभाष पर संवादकर्ता सचिव 
महोदय द्वारा इच्छित सम्बंधित किसी भी एक छात्र का नाम प्रस्तुत करना मुझे 
संभव नहीं होगा, क्षमस्व |

श्रद्धेय मुख्यमंत्री जी ,  
कृपाकरके छात्रों के साथ इस वर्ष जो दु:खद घटना हुई,
वह भविष्य में नहीं होवे,इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

और 

मेरे द्वारा निवेदित दिशा द्वारा  

सम्पूर्ण शासकीय व्यवस्थाए 

तुरंत प्रभावसे पारदर्शी बनाए
साथ ही इस विषय के प्रगति की जानकारी दी जाए |

पूर्व पत्र के विषय सत्यापनार्थ

गूगल मैप से नेपा - खकनार की दूरी 81 कि.मी. का विवरण :--

Suggested routes 43.2 km, 49 mins
  1. Indore-Icchapur Rd/MP SH 27/MP 

Driving directions to Burhanpur, Madhya Pradesh, India
Nepanagar, Madhya Pradesh
India
1. Head southwest
7.5 km
2. Turn right
1.2 km
3. Sharp left
toward Indore-Icchapur Rd/MP SH 27/MP SH 50
7.1 km
4. Turn left onto Indore-Icchapur Rd/MP SH 27/MP SH 50
26.6 km
5. Turn left onto Lalbagh Rd
Pass by IDBI Bank 
(on the left)
400 m
6. Take the 3rd right
onto Court Rd
400 m
Burhanpur, Madhya Pradesh
India

Suggested routes

  1. 37.8 km, 35 mins
    Court Rd
Driving directions to Khaknar, India
Burhanpur, Madhya Pradesh
India
1. Head toward Rd
north on Court Rd
71 m
2. Take the 1st right
onto Rd
1.2 km
3. Turn left
36.5 km
Khaknar
India

धन्यवाद एवं शुभकामनाओं सहित

भवदीय,


चंद्रकांत वाजपेयी ( जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ) 

ईमेल :--  chandrakantvjp@gmail.com




No comments:

Post a Comment