Friday, 14 December 2012

स्वयं और म.प्र. सरकार को दागदार होने से बचाने के लिये प्रस्ताव बनाकर शासन की ओर भेजने विषयक।


स्वयं और म.प्र. सरकार को दागदार होने से बचाने के लिये प्रस्ताव बनाकर शासन की ओर भेजने विषयक। Inbox x
Inbox
x

Chandrakant Vajpeyi <chandrakantvjp@gmail.com>
4:34 PM (12 hours ago)
to dprwebmpPPnk_sunenk_sune

14 -12 - 2012.

स्वयं और म.प्र. सरकार को दागदार होने से बचाने के लिये प्रस्ताव बनाकर शासन की ओर भेजने विषयक।
 
Inbox
x

Chandrakant Vajpeyi <chandrakantvjp@gmail.com>
8:05 PM (2 minutes ago)
  
to cmcsdmgwaliorcmonepanagarprabhat.rsprabhatjhabjpbjpmpPP
  
दिनांक  :-  ११ / १२ / २०१२.
प्रेषक :-  चंद्रकांत वाजपेयी { जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता } औरंगाबाद. 
[  पूर्व निवासी मध्यप्रदेश ]
             Email :-- chandrakantvjp@gmail.com Mob. :--                          +91 9730500506            .

प्रतिष्ठा में ,
(१)  आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान साहाब, मुख्यमंत्री म.प्र. शासन।
(२)  माननीय श्री प्रभात झा साहाब, राज्यसभा सदस्य  एवं  अध्यक्ष भा.ज.पा.  म.प्र. ।
(३)  माननीय  मुख्य सचिव महोदय,  मध्यप्रदेश शासन, भोपाल, म.प्र. ।
(४)  माननीय समस्त जिलाधिकारी महोदय, मध्यप्रदेश ।
(५)  माननीय कार्यपालन अधिकारी न.पा. नेपानगर ।
(६)  समस्त विभागीय कार्यपालन अधिकारी महोदय, म.प्र. शासन ।

सभी आदरणीय महानुभाव,
म. प्र. में सार्वजनिक हित के किये गये उत्तम कार्य के लिये 
"  सभी  महानुभावो का   हार्दिक अभिनंदन  "


म.प्र. के लिये यह अभिमानास्पद है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में 
राज्य नें एक ओर अत्यंत तीव्र गती से असीमित प्रगती की है, लेकिन दुसरी ओर 
समाचार पत्रो और सूचना माध्यमो के अनुसार प्रदेश में हर स्तर पर 
आर्थिक भ्रष्ट्राचार के अनेक प्रकरण पंजीकृत हुवे है ।  अनेक अपराध सिद्ध हुवे है ।
 देशभर के आर्थिक अपराध संख्यानुसार म.प्र. का स्थान पिछडी श्रेणी में नही है ।

म.प्र. सहित देशभर में कर्करोग की तऱ्ह उपजी 'भ्रष्ट्राचार समस्या' के निदान के लिये 
एक बार फिर से निम्नांकित लिंक खोलकर निदान का वाचन करे और सभी माननीय  
अधिकारी अपने कार्यालय से प्रस्ताव बनाकर शासन की ओर भेजने का कर्तव्य करे ।

भ्रष्ट्राचार के अनर्गल आरोप से स्वयं बचे और सरकार को दागदार होने से बचाने के लिये
निम्न लिंक मे की गयी मांग के अनुसार ६ माह के अंदर व्यवस्था बनावे ।
प्रस्ताव भेजने की जानकारी सार्वजनिक करे, जिससे आपकी प्रामाणिकता सिद्ध होगी।

--: ट्विटर - लिंक - ब्लॉग निम्नानुसार है :--
कृपया निम्नांकित का वाचन  अनिवार्यत: करके  तुरंत योग्य कार्यवाही करे।

REQUEST AN URGENT ACTION, Ref: Emails,Twits, & Hard copies in your office- july 2012.http://chandrakantvjp.blogspot.com/2012/12/request-for-urgent-action-if-related-to.html?spref=tw  … …

धन्यवाद.
शुभकामनाओ सहित,

चंद्रकांत वाजपेयी. [ जेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता  ]
औरंगाबाद.  { म हा रा ष्ट्र  }

No comments:

Post a Comment